Corona Crisis के बीच आज से बाहरी राज्यों के लिए दौड़ेंगी 14 अतिरिक्त HRTC Buses | वनइंडिया हिंदी

2020-11-11 52

Due to Diwali, the Himachal government has decided to run additional 14 HRTC buses from Himachal to outlying states. These buses will run from 11 to 13 November. The state government has issued instructions to send buses to Delhi from other main depots including Bilaspur, Hamirpur, Chamba, Mandi Shimla, Dharamshala.

दिवाली के चलते हिमाचल सरकार ने बाहरी राज्यों के लिए हिमाचल से एचआरटीसी की अतिरिक्त 14 बसें चलाने का फैसला लिया है। ये बसें 11 से 13 नवंबर तक चलेंगी। प्रदेश सरकार ने बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, मंडी शिमला, धर्मशाला समेत अन्य मुख्य डिपुओं से दिल्ली के लिए बसें भेजने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

#Coronavirus #HRTC #14BusStart